कबाडियों के गोदाम पर लटके रहे ताले-इन्होंने खोली अनुमति से दुकान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेशों पर बंद हुए सोतीगंज के कबाडियों के गोदामों पर आज दूसरे दिन भी ताले लटके रहे।
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेशों पर बंद हुए सोतीगंज के कबाडियों के गोदामों पर आज दूसरे दिन भी ताले लटके रहे। जबकि नए पार्ट्स भेजने वाले कारोबारियों की ओर से दिए गए शपथ पत्र एवं जीएसटी के कागजात पुलिस को दिखाए जाने पर तकरीबन 43 दुकानों को खोलने दिया गया है। जिससे बाजार में चहल पहल सी दिखाई देनी शुरू हो गई है।
मंगलवार को महानगर के विख्यात सोतीगंज बाजार में कबाडियों के गोदामों पर लटके ताले दूसरे दिन भी नहीं खुल सके है। उधर नए स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले कारोबारियों की ओर से सोमवार की देर रात तक शपथ पत्र एवं जीएसटी के कागजात पुलिस को दिखाए जाने पर प्रशासन द्वारा तकरीबन 43 दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। जबकि कुछ नए स्पेयर पार्ट्स के दुकानदारों ने अभी तक भी अपने कागजात पुलिस को नहीं दिखाए हैं। जिसके चलते उनकी दुकानें फिलहाल बंद है। लगभग चार दर्जन दुकानों के खुलने से सोतीगंज बाजार में चहल पहल के हालात दिखाई देने शुरू हो गए हैं। दरअसल कबाडियों के गढ के रूप में विख्यात मेरठ के सोतीगंज बाजार को पुलिस द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस की ओर से बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को 2 दिन पहले बाजार बंद करने का फरमान सुनाया गया था और अगला आदेश आने तक अपनी दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया था। रविवार को व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन की ओर से भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। इस बीच कुछ लोगों को नोटिस देकर बताया गया था कि दुकानों के सामानों की बाबत अब पुलिस के समक्ष उन्हें अपने रिकॉर्ड जमा कराने होंगे।