स्कूल कॉलेज और इंटरनेट पर 4 अप्रैल तक जड़ा ताला- DGP ने संभाला मोर्चा

बम के धमाके के बाद शहर और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए डीजीपी द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है।

Update: 2023-04-03 10:14 GMT

नई दिल्ली। रामनवमी पर्व के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद रुक रुक कर हो रही झड़प और धमाके की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा फिलहाल सासाराम शहर और नालंदा में 12वीं तक के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। 4 अप्रैल तक नालंदा में भी स्कूल कॉलेज बंद रखने के साथ-साथ इंटरनेट सेवाओं को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को सासाराम शहर में घर पर फेंके गए बम के धमाके के बाद शहर और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए डीजीपी द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है।

सासाराम में पहले से ही 12वीं तक के स्कूल कॉलेज और इंटरनेट को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नालंदा में भी आज पुलिस और प्रशासन की ओर से स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं आगामी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नालंदा में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह का निर्धारित कार्यक्रम भी स्थान स्थगित कर दिया गया था।  

Tags:    

Similar News