शराब कांड का खुलासा, इतने लोग हुए गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस के साथ विशेष जांच दल (एसओजी) को भी लगाया गया
पिथौरागढ़। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने शराब चोरी कांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 12 अगस्त को पिथौरागढ़ के वड्डा में शराब के दो गोदामों में चोरी हो गई थी। चोर ताला तोड़ कर तीन लाख रुपए मूल्य की शराब चोरी कर ले गए। शराब कारोबारी की ओर से अगले दिन जाजरदेवल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस के साथ विशेष जांच दल (एसओजी) को भी लगाया गया।
एसओजी टीम की ओर से लगातार गुरना, कंत गांव, गोगना, सल्लां, सेल समेत तमाम गांवों में तहकीकात की गई। इस दौरान कुछ संदिग्धों की पहचान की गई। आखिरकार चार आरोपियों को आज गोगना स्टोन क्रेशर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में महेन्द्र सिंह सौन उर्फ बबलू, निवासी कौल सल्ला, पिथौरागढ़, शंकर सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम सेल पिथौरागढ़,
विनोद सिंह मेहता, निवासी ग्राम कन्त गांव, पिथौरागढ़ एवं किशोर सिंह मेहता निवासी ग्राम कन्त गांव थाना व जिला पिथौरागढ़ शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से शराब की 30 पेटी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी महेन्द्र सिंह सौन उर्फ बबलू पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है।