करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की हुई मौत- मचा हड़कंप
विभागीय लापरवाही के चलते संविदा लाइनमैनों के जीवन पर बड़ा संकट मंडरा रहा है
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को पोल पर चढ़ कर बिजली का तार खोलते समय करंट की चपेट में आने से संविदा पर काम कर रहे लाइन मैन अजय पाल की मौत हो गई।
मृतक अजय पाल पट्टी पावर हाउस के पट्टी ग्रामीण में कार्यरत था वह आज नेवादा गांव में बिजली का तार खोलने के लिए गया था। सहयोगी लाइनमैन के द्वारा उसे करंट लगने के बाद सीएचसी पट्टी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , अस्पताल में परिजन और भारी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद है।
लोगो का कहना कि शट डाउन लेकर जब लाइन मैन पोल पर तार खोलने चढ़ा था तो काम पूरा होने से पहले और लाइन मैन के सूचना देने से पहले लाइ न क्यों चालू कर दी गई , यह एक बड़ा सवाल है। अभी एक महीने पहले भी इसी प्रकार एक लाइन मैन की जान जा चुकी है लेकिन विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और न ही ऐसी घटनाओं के लिए किसी की प्रभावी जिम्मेदारी तय की जा रही है। विभागीय लापरवाही के चलते संविदा लाइनमैनों के जीवन पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।