तेज आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली ले गई 13 लोगों की जान

दो लाख रुपए का मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए देने का ऐलान किया गया है।

Update: 2024-05-17 07:23 GMT

नई दिल्ली। अचानक से आए तूफान और बारिश के दौरान गिरी आसमानी बिजली 13 लोगों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। तीन जनपदों में हुई बिजली बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वाले 13 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल है‌ सरकार की ओर से अमित को के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए देने का ऐलान किया गया है।

पश्चिम बंगाल में अचानक से आए तेज तूफान और बारिश के दौरान तीन जनपदों में हुई बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की जान चली गई है। मरने वाले लोगों में तीन बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं।

बिजली गिरने की घटनाओं में 11 मौत अकेले मालदा जनपद में हुई है, जबकि मुर्शिदाबाद एवं जलपाईगुड़ी में हुई बिजली गिरने की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। शुक्रवार को मालदा के जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने बताया है कि बिजली गिरने की घटनाओं में हादसे का शिकार हुए सभी मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए का मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए देने का ऐलान किया गया है।

तीन जनपदों में हुई बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की जान जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताते हुए घटनाओं में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Tags:    

Similar News