दोस्त के साथ डांस शूट करने छत पर पहुंची लड़की पर गिरी बिजली

घटना की जानकारी मिलते इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

Update: 2024-06-26 12:16 GMT

सीतामढी। सिर पर चढ़े रील के बुखार के अंतर्गत झमाझम बारिश के दौरान दोस्त के साथ डांस सूट करने के लिए छत पर पहुंची लड़की पर आसमानी बिजली आकर गिर गई। घटना की जानकारी मिलते इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

दरअसल बिहार के सीतामढ़ी जनपद के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में रहने वाली लड़की सानिया कुमारी जिस समय झमाझम बारिश हो रही थी, उसी समय चढ़े रील के बुखार के तहत पड़ोस में रहने वाले देवनारायण भगत की मदद से वह बारिश के दौरान डांस करते हुए वीडियो बनाने के लिए छत पर पहुंच गई।

बड़े अरमानों के साथ रील के लिए अपने नृत्य के लटके झटके दिखा रही लड़की सानिया पर अचानक आसमान में चमकी बिजली आकर गिर गई। हालांकि आसमानी बिजली गिरने के मामले में लड़की की जान जान से बाल बाल बच गई है। लेकिन अब बारिश में लड़की के डांस के दौरान बिजली गिरने का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Full View

उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम के आगमन के बाद देश भर के युवाओं में रील बनाने का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है, जिसके चलते युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Tags:    

Similar News