लो कर लो बात- मंडी में 35 रुपए, बाजार में बेची जा रही 80 रुपए KG प्याज

मंडी में जो प्याज 20 से 35 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है, उसके फुटकर कारोबारी बाजार में दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो...

Update: 2023-11-04 09:32 GMT

मेरठ। फुटकर कारोबारियों ने भी लोगों की टेंशन बढ़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। सब्जियों के दामों को लेकर लगातार हलकान हो रहे लोगों की फुटकर कारोबारी खाल उतार कर भूस भरने को तैयार हो रहे हैं। मंडी में जो प्याज 20 से 35 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है, उसके फुटकर कारोबारी बाजार में दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो वसूल रहे हैं।

आम जनमानस के लिए सब्जी एक ऐसा मुद्दा है जिसे एक ही बार खरीदकर नहीं रखा जा सकता है। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए सब्जी के फुटकर विक्रेता बड़े कारोबारियों से भी ज्यादा महान मुनाफाखोर निकल रहे हैं।

शहर की नवीन एवं लोहिया नगर स्थित सब्जी मंडी में प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन शहर के बाजारो एवं गली मोहल्ले में खुली सब्जियों की दुकानों पर महंगे दामों पर साग सब्जियां बेची जा रही है।

Full View

नवीन मंडी में प्याज के दाम जहां 20 से 35 रुपए प्रति किलो की दर पर आ गए हैं, वहीं शहर के बाजारो एवं गली मोहल्ले में बेची जाने वाली प्याज के 70 से 80 रुपए प्रति किलो के दाम वसूले जा रहे हैं। मंडी और बाहर शहर में सब्जियों के दामों में तीन गुना से अधिक फर्क है। प्याज ही नहीं बल्कि अन्य साग सब्जियां भी लगातार सस्ती हो रही है। लेकिन बाजार में फुटकर विक्रेता दोनों हाथों से खुली लूट मचाते हुए मुनाफाखोरी पर उतर गए हैं। शासन और प्रशासन भी फुटकर विक्रेताओं की इस खुली लूट की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते फुटकर सब्जी विक्रेता लोगों की खाल उतार कर उसमें भूस भरने में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News