घर में घुसा तेंदुआ महिला को जबड़े में दबाकर ले गया- 1 पुजारी पर भी हमला
बीती रात इसी थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था।
उदयपुर। घर में घुसा तेंदुआ महिला को अपने जबड़े में दबाकर चल दिया। तेंदुए को महिला को जबड़े में दबाकर भागते देख ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर शोर मचाया तो वह लहूलुहान महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन उस समय तक महिला की मौत हो चुकी थी। इससे पहले रात के समय तेंदुए ने पुजारी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
मंगलवार की सवेरे उदयपुर के केलवो के खेड़ा गांव की रहने वाली 55 वर्षीय कमला कुंवर अपने घर के आंगन में काम कर रही थी, इसी दौरान जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने घर में घुसकर महिला के ऊपर हमला बोल दिया। महिला की चीख पुकार को सुनकर परिवार के अन्य लोग तथा ग्रामीण जब लाठी डंडे लेकर शोर मचाते हुए दौडे तो महिला को जबड़े में दबाकर ले जा रहा तेंदुआ महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया।
तेंदुआ महिला को तकरीबन 100 मीटर तक घसीट कर ले गया था। जिस समय तेंदुए ने महिला को छोड़ा तो उस समय तक वह बुरी तरह से लहूलुहान हो चुकी थी और उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। इससे पहले तेंदुए ने बीती रात इसी थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था।