स्कूल जा रहे बालक पर तेंदुए का हमला- जब तक बच्चे को छुड़ाया उस समय...

वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-08-16 11:50 GMT

उदयपुर। बड़े भाई एवं दो रिश्तेदार महिलाओं के साथ स्कूल जा रहे 10 साल के बालक पर जंगल में तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुए के चंगुल में फंसे बालक को छुड़ाने के लिए जब तक ग्रामीण दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे तो उस समय तक बालक की मौत हो चुकी थी।

शुक्रवार को उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा के गांव पिपली फला का रहने वाला शिवकुमार पुत्र खालू खराड़ी सवेरे के समय रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए निकला था। शिव राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र जिस समय गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बड़े भाई प्रेम के साथ स्कूल जा रहा था तो इस दौरान उनके सन्ग दो रिश्तेदार महिलाएं भी हो ली।

धरेलू महादेव के जंगल के रास्ते में पहुंचते ही अचानक से झाड़ियों के पीछे से निकलकर आए तेंदुए ने शिवकुमार पर हमला बोल दिया।

बड़े भाई एवं दो महिलाओं की मदद की आवाज को सुनकर जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही बालक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News