बाइक सवार राहगीर पर तेंदुए का हमला- डर के मारे लोग ट्यूबवेल पर चढ़े
उन्होंने आसपास के गांव के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।
मेरठ। बाइक पर सवार होकर जा रहे राहगीर पर जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने हमला बोल दिया। इस नजारे को देखते ही नजदीक मौजूद लोग डर के मारे ट्यूबवेल की छत पर चढ़ गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और तेंदुए के पदचिन्हों की तलाश की।
जनपद के ललियाना गांव का रहने वाला नवबहार रविवार की देर शाम खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि छुछई ललियाना रोड से होते हुए गुजर रहे बाइक सवार पर जंगल से निकलकर दौड़ते हुए आए तेंदुए ने हमला बोल दिया।
इस दौरान बाइक सवार किसी तरह से बचकर वहां से भाग निकला। बाघ द्वारा बाइक सवार पर किए गए हमले को देखते ही नवबहार तथा अन्य किसान बुरी तरह से डर गए और वह दहशत के मारे अपनी जान बचाने को ट्यूबवेल की छत पर चढ़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र गंगवार, क्षेत्रीय वन अधिकारी हर ज्ञान सिंह एवं ललियाना चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस और वन विभाग ने गांव वालों के साथ बातचीत करने के बाद तेंदुए के पद चिन्ह तलाशे, लेकिन रात हो जाने और खेत में पानी भरा होने की वजह से तेंदुए के पैरों के निशान पहचाना नहीं जा सका। मामले को लेकर डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने आसपास के गांव के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।