मां के साथ जंगल जा रही बच्ची पर गुलदार का अटैक- मौत से मचा कोहराम

भर्ती कराई गई बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

Update: 2024-10-11 12:07 GMT

बिजनौर। परिजनों के साथ जंगल जा रही बच्ची पर हमला करते हुए गुलदार उसे उठाकर ईख के खेत में ले गया। मामले की जानकारी मिलने पर लाठी डंडे लेकर खोजबीन में लगे ग्रामीणों को बच्ची घटना स्थल से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में मिली। अस्पताल में भर्ती कराई गई बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

शुक्रवार को जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर की रहने वाली सुनीता पत्नी बिलंद अपनी जेठानी तारावती तथा 17 वर्षीय राजकुमार, 13 वर्षीय सोनिया, 8 वर्षीय तान्या तथा 4 वर्षीय देव को साथ लेकर जंगल में घास लेने के लिए जा रही थी।

इसी दौरान गांव से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने परिजनों के साथ जा रही तान्या पर हमला बोल दिया और वह बच्ची को उठाकर नहर पार करते हुए एक खेत में लेकर घुस गया।

बच्ची पर हुए अटैक के बाद परिजनों द्वारा किए गए शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान एवं अन्य ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े और बच्ची की तलाश के लिए खेत में घुस गए।

बताया जा रहा है कि घटना स्थल से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर तान्या घायल अवस्था में पड़ी हुई मिली और उसके गले पर गुलदार के दातों के निशान थे। ग्रामीणों को लाठी डंडे लेकर आता देखकर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया था। घायल हुई बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्ची की मौत से अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News