सीमा हैदर के पति सचिन को लप्पू बताने वाली महिला को कानूनी नोटिस

सचिन मीणा के वकील की ओर से दिए गए लीगल नोटिस के मामले में अभी मिथिलेश भाटी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Update: 2023-08-14 11:23 GMT

जेवर। पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते होते हुए भारत के नोएडा पहुंची सीमा हैदर के कथित पति सचिन मीणा को लप्पू एवं झींगुर कहने वाली महिला को वकील द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है। वकील का कहना है कि इस तरह की बातें कहकर महिला सचिन की छवि को खराब करते हुए उसके मनोबल को कमजोर कर रही है। 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा के रबुपुरा स्थित मकान पर अपने कथित पति के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने वाली सीमा हैदर के पति सचिन मीणा के वकील ने सचिन मीणा को लप्पू एवं झींगुर बताने वाली महिला मिथिलेश भाटी को कानूनी नोटिस जारी किया है।




यह नोटिस इस वजह से जारी किया गया है क्योंकि मिथिलेश भाटी का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मिथिलेश भाटी बोल रही है लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का है। आखिर क्या है सचिन में? बोलना उसको आवे ना, बोल पाता नहीं। इससे प्यार करेगी सीमा? हाथ फिराती रहे। बस बैठी बैठी यह प्यार है? सीमा हैदर पांचवी पास खुद को बता रही है और फराटे दार इंग्लिश बोले हैं।

कंप्यूटर चला रही है। चार चार पासपोर्ट लेकर आई है। सचिन मीणा के वकील की ओर से दिए गए लीगल नोटिस के मामले में अभी मिथिलेश भाटी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अधिवक्ता का कहना है कि इस संसार में सुंदर है तो कोई बदसूरत। कोई गोरा है तो कोई काला। प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर ने जान दी है। ऐसे किसी को निशाना बनाते हुए उसे हतोत्साहित नही किया जा सकता है।Full View

Tags:    

Similar News