लीक हुए रेगुलेटर ने मचाया कोहराम- चार महिलाओं समेत 7 लोगो की....

जहां सभी को इमरजेंसी वार्ड में भारती करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है।

Update: 2024-11-28 10:48 GMT

वाराणसी। दूध गर्म करते समय रेगुलेटर के लीक होने की वजह से गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर चार महिलाओं समेत 7 लोग झुलस गए हैं। जिनमें से पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। आग लगते ही घर और आसपास के इलाके में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

बृहस्पतिवार को आदमपुर के बजईपुरा कोनिया आम की बॉडी के रहने वाले संतोष पांडे की बेटी शिवानी की शादी में आए मेहमानों के लिए सवेरे के समय जिस समय नाश्ता आदि तैयार किया जा रहा था और हलवाई किचन में दूध गर्म कर रहे थे तो अचानक से गैस की भट्टी में लगा रेगुलेटर लीक होने लगा।

जब तक हववाई आग पर काबू पाने को लेकर कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर की महिलाएं जब आग बुझाने के लिए दौड़ी तो वह तेज आग की लपटों के घेरे में आ गई।

एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों महिलाओं के गंभीर रूप से झुलसने से घर में चीख पुकार मच गई। नजदीक खेल रहे दो मासूम बच्चों समेत तीन बच्चे झुलस गए।

चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने कंबल और बालू आदि डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

आग की चपेट में आकर झुलसी 48 वर्षीय अनीता मिश्रा, 42 वर्षीय सोनी, 40 वर्षीय पिंकी, 48 वर्षीय अन्नपूर्णा, 22 वर्षीय शैली, 7 वर्षीय पार्थ और 2 वर्षीय कार्तिक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी को इमरजेंसी वार्ड में भारती करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News