नेताओं ने कराएं फोटोशूट और हो गई सफाई- श्री राम के पास गंदगी का अंबार

भगवान श्री राम, मर्यादा पुरुषोत्तम राम और श्री राम लला प्रभु श्री राम के न जाने कितने नाम है।

Update: 2024-01-15 10:13 GMT

देवबंद। श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी मंदिरों पर सफाई अभियान चलाई जाने के आह्वान के बाद नेताओं में फोटो शूट करने का सिलसिला शुरू हो गया है। महात्मा गांधी की जयंती पर चलने वाले सफाई अभियान की तरह इस अभियान में भी नेताओं में फोटो शूट करने की प्रतियोगिता चल रही है। जिसके चलते मंदिरों में सफाई अभियान के नाम पर फोटो शूट कराते हुए स्वयं को सबसे बड़ा राम भक्त साबित करने का प्रयास किया जा रहा है । लेकिन शक्तिपीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मूर्ति सफाई अभियान के बावजूद बदहाल स्थिति में है।

भगवान श्री राम, मर्यादा पुरुषोत्तम राम और श्री राम लला प्रभु श्री राम के न जाने कितने नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में चलाएंगे सफाई अभियान के बाद देश के मंदिरों में सफाई अभियान चलाए जाने के आह्वान के बाद फतवों की नगरी कहे जाने वाले देवबंद की शक्तिपीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में भाजपा नेताओं की ओर से सफाई अभियान चलाया गया था।

इस दौरान भाजपा नेताओं एवं हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा अपने हाथों में नई नकोर झाड़ू लेकर फोटो शूट कराए गए। दिखावे के लिए शक्तिपीठ परिसर में चलाए गए अभियान के दौरान भाजपा नेताओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की खंडित प्रतिमा दिखाई नहीं दी। इसके अलावा प्रतिमा के ईर्द-गिर्द पड़ा कूड़ा करकट, सिगरेट एवं अन्य नशे की चीजें भी नेताओं को पड़ी हुई दिखाई नहीं दी।

हालात ऐसे बन चले हैं कि भगवान श्री राम की खंडित हुई प्रतिमा को ठीक कराना तो दूर, आसपास सफाई व्यवस्था भी करने को कोई तैयार नहीं दिखाई दिया है।

Tags:    

Similar News