LDF समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय में लगायी आग
माकपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता लतीफ के घर पर कथित रूप से पथराव किया तथा घर के अंदर मौजूद कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
कोझिकोड। केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) तथा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) समर्थकों के बीच जारी तनाव ने उस समय हिंंसक मोड़ ले लिया जब गुरुवार रात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थकों ने बालुसेरी के पास उन्नीकुलम में कांग्रेस कार्यालय में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कल दिन में यूडीएफ की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव के बाद दोनों गुटों के बीच शुरू हुई हाथापायी को पुलिस ने रोकने का भी प्रयास किया था। यह प्रदर्शन चंद दिनों पहले कन्नूर जिले के पन्नूर में माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता मंसूर की हत्या के विरोध में यूडीएफ की ओर से निकाला गया था।
बताया जाता है कि माकपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता लतीफ के घर पर कथित रूप से पथराव किया तथा घर के अंदर मौजूद कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
हिंसक घटनाओं के बाद किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उन्नकुलम और इसके आस-पास के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।