पानी के लिए वकील ने मौत को लगाया गले- पड़ोसियों से पूछा पानी आया.....

Update: 2024-06-05 12:12 GMT

अलवर। पड़ोसी से पानी आया या नहीं पूछने के बाद कमरे के भीतर गए वकील ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जान दे दी है। पड़ोसियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर पानी की वजह से वकील की जान जाने का आरोप लगाया है।

बुधवार को पानी की समस्या से बुरी तरह परेशान हो चुके भेरू सिंह चबूतरे के रहने वाले 78 वर्षीय वकील मोहनलाल सैनी ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सवेरे उठे वकील ने अपने पड़ोसी हरिओम के पास जाकर पूछा था की पानी आया है या नहीं? हरिओम ने बताया कि कई मर्तबा मोटर चला ली है लेकिन पानी नहीं आ रहा है। इस पर मोहनलाल ने कहा कि क्या करें बहुत परेशान हो गए।

इसके बाद तकरीबन 8:00 बजे सोकर उठी बेटी जब कमरे के भीतर पहुंची तो पिता को फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया। मौके पर पहुंचे दामाद खोखर मोहल्ला निवासी बाबूलाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वकील की बेटी आरती सैनी ने बताया है कि उसके पिता डेढ़ महीने से पानी की समस्या से परेशान थे। नगर पालिका परिषद का पानी नहीं आने की वजह से उनके पिता को घर से काफी दूर जाकर बोरवेल से पानी लाना पड़ता था। आज सवेरे जब उसने कमरे में देखा तो उसके पिता फांसी के फंदे पर लटके मिले।

Tags:    

Similar News