जमीन विवाद में वकील और बेटे को गोलियों से भूना- मौके पर पुलिस तैनात...
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पब्लिक की भीड़ जमा हो गई।
सारण। जमीन विवाद को लेकर वकील और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ के मौके पर जमा होने के बाद बने तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में मौके पर पुलिस तैनात की गई है। अफसरों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बुधवार को छपरा न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के रहने वाले वकील और उनके बेटे की हमलावरों द्वारा सवेरे के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर की वारदात की बात सुनते ही पुलिस और इलाके के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पब्लिक की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालों की सहायता से पिता पुत्र को लहूलुहान हालत में उठाकर सदर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
घटना के बाद मरने वालों के परिजनों एवं ग्रामीणों में बने आक्रोश को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। दोनों पक्षों में बने तनाव के मददेनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।