सलमान खान मामले में लॉरेंस एवं अनमोल बिश्नोई वांटेड डिक्लेयर
अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग करने के मामले में वांटेड डिक्लेयर किया गया है।;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मकान के बाहर फायरिंग करने के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को वांटेड डिक्लेयर किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए विक्की गुप्ता एवं सागर पाल को दोनों बिश्नोई भाइयों द्वारा निर्देश दिए जा रहे थे।
गुजरात के साबरमती की सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई तथा उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग करने के मामले में वांटेड डिक्लेयर किया गया है।
मुंबई पुलिस के अधिकारी का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय एक अन्य मामले में गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन उसके भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में माना जाता है कि वह या तो कनाडा में रह रहा है या अमेरिका में उसने कहीं अपना ठिकाना बना रखा है। लॉरेंस बिश्नोई एवं उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वांटेड डिक्लेअर करने के बाद माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस अब जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत मांग सकती है।