लाठीचार्ज से उबाल- गुर्जर समाज का अतुल प्रधान के साथ जंतर मंतर कूच

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से गुर्जर समाज के लोग आज सवेरे दिल्ली कूच करते हुए जंतर मंतर पर पहुंचे थे।

Update: 2023-10-08 10:16 GMT

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज के लोगों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में समाज के लोगों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में आज राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से गुर्जर समाज के लोग आज सवेरे दिल्ली कूच करते हुए जंतर मंतर पर पहुंचे थे। अब गुर्जर समाज की ओर से 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रविवार को ग्वालियर में गुर्जर समाज पर किए गए लाठी चार्ज और उनके खिलाफ की जा रही कार्यवाही के विरोध में गुर्जर समाज के लोग राजधानी दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए काशी टोल प्लाजा से होकर गुजरे।

इस दौरान सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान भी अपने समाज के लोगों के साथ मेरठ से कूच करके दिल्ली गए। राजधानी दिल्ली पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।


सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताया है कि रविवार को बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग गाड़ियों में सवार होकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत गुर्जर समाज के लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करते हुए गलत ढंग से गुर्जरों को फंसाया जा रहा है। लेकिन जनता सब देख रही है और उसे इस बात का भी भली भांति पता है कि सरकार द्वारा गुर्जरों का उत्पीड़न करते हुए उनसे पैसे की वसूली की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News