पुरानी सुरंग के बाहर भूस्खलन- केदारनाथ एवं केदारघाटी को जोड़ने वाला...

भूस्खलन होने की वजह से रास्ता बंद हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।;

Update: 2024-07-05 09:52 GMT

देहरादून। केदारनाथ धाम एवं केदार घाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहर की तरफ भूस्खलन होने की वजह से रास्ता बंद हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

शुक्रवार को केदारनाथ एवं केदार घाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहर की तरफ देर रात से हो रही बारिश की वजह से संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से गिरे मलबे और पत्थरों की वजह से यातायात बंद हो गया है।

रास्ता बंद होने की वजह से यात्रियों को बाईपास मार्ग से भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों को भी केदारनाथ एवं केदार घाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन होने की वजह से रास्ता बंद होने के कारण भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इस बीच लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत कार्यों को शुरू करने में भी दिक्कतें आ रही हैं।

Tags:    

Similar News