गरीब पार्टी बसपा के अमीर नेता की 70 करोड़ की जमीन हुई कुर्क

माफिया घोषित किए गए बीएसपी नेता की तकरीबन 70 करोड रुपए मूल्य की जमीन को कुर्क कर लिया है।

Update: 2023-05-24 08:28 GMT

फर्रुखाबाद। बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता की तकरीबन 700000000 रुपए कीमत की जमीन को पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है। जेल में बंद बसपा नेता ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए यह करोड़ों की जमीन कब्जाई थी।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए माफिया घोषित किए गए बीएसपी नेता की तकरीबन 70 करोड रुपए मूल्य की जमीन को कुर्क कर लिया है।Full View

गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद चल रहे बीएसपी नेता अनुपम दुबे ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए करोड़ों रुपए की कीमत की इस जमीन को अपने लाभ के लिए हासिल कर लिया था। दरोगा की हत्या समेत तकरीबन 4 दर्जन से अधिक मुकदमों से सुसज्जित बीएसपी नेता अनुपम दुबे की 70 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति को तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर कुर्क किया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से कुर्क की गई जमीन फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में स्थित है।

Tags:    

Similar News