जमीन घोटाला- दिन निकलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

Update: 2024-04-17 04:18 GMT

रांची। कथित जमीन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने दिन निकलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को जोर का झटका देते हुए उसके एक बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया है। नेता के अलावा तीन अन्य लोग भी अरेस्ट किए गए हैं।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। राज्य में होना बताए जा रहे कथित जमीन घोटाला मामले में पार्टी के बड़े नेता एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वह पिछले 75 दिनों से जेल में बंद है।

जमीन घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज बुधवार को की गई कार्यवाही में अंतूतू तिर्की के अलावा प्रिय रंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह एवं इरशाद की गिरफ्तारी की गई है।

बुधवार से पहले मंगलवार को ईडी द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अफसर अली को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह कार्यवाही उस समय की गई जब सवेरे के समय प्रवर्तन निदेशालय की टीम अंतू तिर्की के घर छापा मारने पहुंची थी।

Tags:    

Similar News