लालू के रिश्तेदारों के घर रेड- खोदे फर्श सेप्टिक टैंक- नगदी, गोल्ड...
ईडी की टीम को इस बरामदगी के लिए फर्श और सेप्टिक टैंक तक खोदकर उखाड़ने पड़े।
पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के घरों पर की गई छापामार कार्यवाही में नगदी, गोल्ड और डॉलर का जखीरा बरामद हुआ है। ईडी की टीम को इस बरामदगी के लिए फर्श और सेप्टिक टैंक तक खोदकर उखाड़ने पड़े।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के आवास पर शुक्रवार को देर रात तक प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में नगदी गोल्ड और डॉलर बरामद किए गए हैं। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेड में 53 लाख रुपए की नगदी, 1900 अमेरिकी डॉलर के अलावा लगभग 540 ग्राम सोना एवं 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में की गई इस छापामार कार्यवाही के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे और छापामार कार्यवाही के दौरान उनकी भी सांसें फूली रही।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव के करीबियों के दिल्ली-मुंबई, नोएडा और पटना स्थित तकरीबन 15 ठिकानों पर शुक्रवार की देर रात छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। अब इस कार्रवाई को लेकर लालू यादव ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए लिखा है कि संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और आगे भी रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति इनकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।