लालू के लाल विधानसभा के लिए कर रहे है महफूज़ सीट तलाश

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव विधानसभा क्षेत्र बदलने की भी चर्चा ।

Update: 2020-08-27 15:10 GMT

पटना बिहार में चुनावी बयार है. एक तरफ महागठबंधन तो दूसरी तरफ एनडीए की वर्तमान सरकार है. विधानसभा को लेकर जहां सभी सीट शेयरिंग समझौते पर लगे हुए हैं तो वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव विधानसभा क्षेत्र बदलने की भी चर्चा होने लगी है. ऐसे में सियासी हलकों में तो बयानों का बाजार गर्म होना ही था।

इसको लेकर जद(यू) नेता अजय आलोक ने तेज ब्रदर्स पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सुना है तेजू बाबा भाग रहे हैं. अपना सीट बदल रहे हैं. कब तक भागेंगे। सीट बदलने से किस्मत नहीं बदलती। राजनीति आपके बस की बात नही. दिल्ली जाइये घूमिये फिरिये आराम कीजिए।

वही इस पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं. कोई अपनी सीट नहीं बदल रहा है. वैसे पार्टी जिसे जहां से चाहेगी चुनाव लड़ाएगी। ये अंतिम फैसला होगा।

इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अभी तक दोनों नेताओं ने सीट बदलने की बात नहीं स्वीकार की है. वैसे राज्य स्तर के नेता कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष पर सवाल उठाने से पहले नीतीश कुमार और सुशील मोदी खुद चुनाव लड़ लें. बैकडोर से सत्ता में न आएं।

बता दें कि फिलहाल तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं तो वही तेजप्रताप यादव महुआ से. तेजप्रताप यादव के साथ चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से रिश्ते खराब हो जाने के बाद इन पारंपरिक सीटों पर दोनों आरजेडी नेताओं के खिलाफ गोटी सेट की जा रही है ताकि उन्हें उस विधानसभा सीट से हराया जा सके. इसको देखते हुए दोनों ने सीट बदलने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News