दिनदहाड़े शराब कारोबारी के दफ्तर में लाखों की लूट- हथियारों की नोंक...

पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

Update: 2024-08-07 08:44 GMT

भोपाल। दिनदहाड़े लूट की घटना अंजाम देते हुए दो बदमाश शराब कारोबारी के दफ्तर में धावा बोलकर हथियारों की नोंक पर 12 लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए हैं। शहर के बीचों बीच अंजाम दी गई लूट की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में शहर की नाकेबंदी दी करते हुए दौड़ धूप कर रही है।

बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के रचना टावर के फर्स्ट फ्लोर पर नामी शराब कंपनी के दफ्तर में सवेरे के समय दो लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। भीतर से जब दरवाजा नहीं खुला तो शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता के नाम से बदमाशों द्वारा आवाज लगाई गई, जैसे ही 63 वर्षीय मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल दरवाजा खोलकर बाहर आए तो बदमाशों ने उनसे वीरेंद्र गुप्ता के बारे में पूछा।

इस पर श्याम सुंदर ने दोनों को दफ्तर के भीतर बैठा लिया, इसी दौरान एक बदमाश ने पीने के लिए पानी मांगा। जिस समय श्याम सुंदर किचन की तरफ पानी लेने के लिए आगे बढ़े तो उसी समय बदमाशों ने कटटा निकालकर उनकी पीठ पर लगा दिया। इसके बाद बदमाशों ने दफ्तर में रखी नगदी के बारे में पूछा और नहीं बताने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी।

हथियारों की नोंक पर आए मैनेजर ने अपनी जान बचाने के लिए फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर रुपए रखे होने की जानकारी बदमाशों को दे दी। बदमाश मैनेजर को लेकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे और वहां से रूपयों से भरा बैग उठाया तथा वापस नीचे आ गये। नीचे पहुंचते ही दोनों बदमाश श्याम सुंदर को धक्का देकर मौके से भाग निकले।

जिस समय लूट की यह घटना हुई उस समय फ्लैट के भीतर मैनेजर श्याम सुंदर के अलावा तीन अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। श्याम सुंदर गेट खोलने के लिए कमरे में मौजूद दूसरे कर्मचारियों को बगैर बताए ही चले गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शहर के बीचो-बीच अंजाम दी गई इस लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद बदमाशों की तलाश में शहर की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News