एमपी के ठिकानों पर कुबेर का खजाना- 3 दिन में मिले 300 करोड़

3 दिन के भीतर अभी तक धीरज साहू के ठिकानों से तकरीबन 300 करोड रुपए मिल चुके हैं और नोटों के गिनने का सिलसिला जारी है।

Update: 2023-12-09 05:00 GMT

रांची। दारू कारोबारी एवं कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर चल रही आयकर की रेड में लगातार कुबेर का खजाना हाथ लग रहा है। 3 दिन के भीतर अभी तक धीरज साहू के ठिकानों से तकरीबन 300 करोड रुपए मिल चुके हैं और नोटों के गिनने का सिलसिला अभी तक जारी है।

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं दारू फैक्ट्री के मालिक धीरज साहू और उनसे जुड़ी फर्मों पर आयकर विभाग की रेड लगातार जारी है। रांची स्थित उनके आवास और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दबिश दी थी। इस दौरान धीरज साहू के ठिकानों से अभी तक 300 करोड रुपए आयकर विभाग के हाथ लग चुके हैं और नोटों की गिनती का सिलसिला अभी तक जारी है।

आयकर विभाग का कहना है कि आज कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिली नगदी की गिनती पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि इस छापामारी के संबंध में अभी तक संसद या उनकी फर्म की ओर से कोई प्रतिक्रिया निकाल कर बाहर नहीं आई है। कांग्रेस सांसद के ठिकानों से भारी मात्रा में मिली नगदी के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है। पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी अब राज्य में सत्तारुढ दल कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमलावर होते हुए उसे चौतरफा घेरने में लगी हुई है।

Full View


Tags:    

Similar News