साइड के विवाद में कोतवाली बन गई अखाड़ा- जमकर हुआ हंगामा

सिनेमा के पास गलत साइड से ओवरटेक करते हुए निकली कार में रोडवेज बस की साइड लग जाने से विवाद खड़ा हो गया

Update: 2022-10-11 13:48 GMT

रुड़की। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरआर सिनेमा के पास गलत साइड से ओवरटेक करते हुए निकली कार में रोडवेज बस की साइड लग जाने से विवाद खड़ा हो गया। खुद की गलती होने के बावजूद कार सवारों ने बस के चालक को रोककर उसके साथ मारपीट कर दी। मामला कोतवाली में पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों की तरफ से खूब हंगामा किया गया।

दरअसल उत्तराखंड रोडवेज बस का परिचालक भगवानपुर निवासी सत्येंद्र कुमार यात्रियों को लेकर अपने चालक के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार से चलकर राजधानी दिल्ली जा रहा था। दिल्ली- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरआर सिनेमा के पास पहुंचते ही अचानक से एक कार गलत साइड से ओवरटेक करते हुए बस से आगे निकली। इस दौरान कार रोडवेज की बस से टकरा गई।

खुद की गलती होने के बावजूद कार सवारों ने बस को रुकवाकर चालक को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। किसी तरह से मौके पर मामला रफा-दफा हो गया। कार के ऊपर एक राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था, कार सवारों ने मलकपुर चुंगी के पास एक बार फिर से बस को रुकवा लिया और रुकते ही कार सवार लोग बस में चढ़ गए। उन्होंने चालक सुनील कुमार के साथ मारपीट कर दी।

इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस का एएसआई मौके पर पहुंच गया और उसने रोडवेज बस और कार चालक को कोतवाली चलने को कहा। रोडवेज का चालक तो कोतवाली पहुंच गया। लेकिन कार सवार नहीं पहुंचे। तकरीबन 1 घंटे बाद बस में सवार यात्री भड़क गए और पुलिस पर बेवजह रोकने का आरोप लगाया।

मामला आगे बढ़ता देख पुलिस ने परिचालक से शिकायतें पत्र लेकर बस को उसके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया

Tags:    

Similar News