कोटक बैंक के सीईओ ने दिया पद से इस्तीफा- समय से पहले छोड़ा पद

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2023-09-02 11:44 GMT

मुंबई। दिग्गज बैंकर कहे जाने वाले प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अफसर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 31 दिसंबर 2023 को रिटायर होने वाले सीईओ ने समय से पहले ही अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

शनिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत देश के दिग्गज बैंकर कहे जाने वाले उदय कोटक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।


सीईओं के त्यागपत्र को लेकर बैंक की ओर से कहा गया है कि आगामी 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले सीईओ उदय कोटक ने समय से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उदय कोटक ने शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मेरे पास अभी भी कुछ महीने बाकी है लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने अपने निर्णय पर काफी सोच विचार किया है। मेरा मानना है कि मेरा सीईओ के पद से इस्तीफा देना कोटक महिंद्रा बैंक के लिए सही कदम है।Full View

Tags:    

Similar News