कोटा की पढ़ाई फिर ले गई स्टूडेंट की जान- PG में JEE स्टूडेंट का सुसाइड

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-06-16 05:39 GMT

कोटा। पढ़ाई का दबाव अब एक और कोचिंग स्टूडेंट की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। पीजी में रहकर JEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फांसी के फंदे पर झूल कर सुसाइड कर लिया है। बिहार के मोतिहारी जिले के स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के मोतिहारी जिले से JEE की तैयारी करने के लिए कोटा पहुंचे स्टूडेंट ने पीजी के भीतर फांसी का फंदा अपने गले में डालकर सुसाइड कर लिया है। महावीर नगर थाने के SHO महेंद्र मारू ने बताया है कि शनिवार की देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से एक स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस को छानबीन किए जाने पर पता चला कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला 17 वर्षीय आयुष जायसवाल महावीर नगर इलाके में सम्राट चौक के पास स्थित पीजी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था।


शनिवार की देर रात जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो साथियों के दरवाजा खटखटाने के बावजूद भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। आयुष के दरवाजा नहीं खोलने पर पीजी संचालक द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो देखा कि आयुष रोशनदान में फंदा बांधकर लटका हुआ था।Full View

पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे आयुष को नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि कोटा में पढ़ाई का दबाव लगातार स्टूडेंट की जान ले रहा है मिल रही जानकारी के मुताबिक इस साल पढ़ाई करने के लिए कोटा पहुंचे 11 स्टूडेंट सुसाइड करते हुए मौत को अपने गले लगा चुके हैं।

Tags:    

Similar News