KL राहुल ने किया यह नेक काम- हर किसी का जीत लिया दिल
जसलोक अस्पताल में भर्ती 11 साल के बालक की सर्जरी में मदद करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपनी झोली दुआओं से भी भर ली है;
नई दिल्ली। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अब समाज सेवा की पिच पर उतरते हुए जीवन पाने के लिये संघर्ष कर रहे बालक की मदद कर अब हर किसी का दिल जीत लिया है। जसलोक अस्पताल में भर्ती 11 साल के बालक की सर्जरी में मदद करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपनी झोली दुआओं से भी भर ली है।
दरअसल मुंबई के रहने वाले 11 वर्षीय वारथ नामक बालक को दुर्लभ रक्त विकार के इलाज के लिए मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रक्त विकार के इलाज के लिए बालक को तत्काल सर्जरी की जरूरत थी। बालक की सर्जरी में खर्च होने वाली राशि को वहन करने में असमर्थ माता पिता एक अभियान के माध्यम से दिसंबर माह से बच्चे के इलाज के लिए 3500000 रुपए का इंतजाम करने में लगे हुए हैं। जैसे ही भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस बाबत पता चला तो उन्होंने मदद के लिए आगे आते हुए बालक की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपए दान किए। राहुल ने कहा है कि इस बारे में जब उन्हें बालक की स्थिति के संबंध में पता चला तो मेरी टीम ने गिव इंडिया से संपर्क किया ताकि हम बालक की हर तरह से मदद कर सकें। उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी इस बात की है कि बालक की सर्जरी सफल रही है और अब वह स्वास्थ्य लाभ की ओर बढ़ रहा है। केएल राहुल ने कहा है कि बालक जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह योगदान अधिक से अधिक लोगों को दूसरों की मदद के लिए आगे आने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रेरित करेगा।