बारिश ने बर्बाद की खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें
महाराष्ट्र में मराठवाडा के आठ जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से 23,30,466 हेक्टेयर में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाडा के आठ जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से 23,30,466 हेक्टेयर में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है तथा इस क्षेत्र के करीब 30,09,766 किसान प्रभावित हुए हैं।
संभागीय आयुक्त ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
कल रात जारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि संबंधित जिला प्रशासन ने पहले हीअधिकारियों को क्षतिग्रस्त फसलों के पंचनामा करने का निर्देश दिया है और अगले चार से पांच दिनों के भीतर इसके पूरा होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद जिले में 97.92 प्रतिशत, जालौन में 97.36 , नांदेड में 85.47 , लातूर में 73.70 , हिंगोली में 65.21 , उस्मानाबाद में 49.51, परभाणी में 26 और बीड 21 प्रतिशत पंचनामे का कार्य पूरा कर लिया गया है। मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी जिलों में हाल ही में हुई बारिश से खेतों में खड़ी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा खेतों में पानी भरने से कटाई के लिए तैयार फसल और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य सरकार के मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर, अनिल बोंडे सहित सभी राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। राज्य सरकार ने अभी तक प्रभावित किसानों के लिए किसी भी वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की है।