खड़गे ने की नेताओं साथ बैठक- मणिपुर की स्थिति पर जताई चिंता
पार्टी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूर्वाेत्तर और खासकर मणिपुर के लोगों के प्रति गैर-ज़िम्मेदारी से काम कर रही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति पर शनिवार को गंभीर चिंता जताते हुए पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्ति की और कहा कि पार्टी मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पूवोत्तर की स्थिति पर वहां के नेताओं के साथ आज यहां हुई बैठक जिसमें कहा गया कि मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की निष्क्रियता और चुप्पी अक्षम्य तथा आपराधिक है। पार्टी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूर्वाेत्तर और खासकर मणिपुर के लोगों के प्रति गैर-ज़िम्मेदारी से काम कर रही है।
मणिपुर में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से गम्भीर तथा मजबूत कदम उठाने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि राज्य में हिंसा के दौरान 150 से ज्यादा निर्दाेष लोग मारे गए हैं। पार्टी ने पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में तत्काल शांति बाहरी के प्रयास किए जाने चाहिए।