प्रांतीय सम्मेलन में गरजे खाप चौधरी- आंदोलन के इशारे पर गर्म हुई सियासत

समाज के भीतर फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जाट समाज यहां पर इकट्ठा हुआ है।;

Update: 2023-09-24 11:30 GMT

मेरठ। अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से आयोजित किए गए प्रांतीय सम्मेलन में खाप चौधरियों ने हुंकार भरते हुए जाट समुदाय को केंद्र में आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई और कहा कि हर क्षेत्र में जाट समुदाय का सर्वाधिक योगदान रहा है। जिसके चलते समाज को आरक्षण पाने का अधिकार है।

रविवार को मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित शगुन फार्म हाउस में आयोजित किए गए अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे खाप चौधरियों ने केंद्र में जाट समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर हुंकार भरी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि प्रांतीय सम्मेलन में पूरी जाट बिरादरी इकट्ठा हुई है, यहां पर किसी पार्टी का कोई झंडा नहीं है। समाज के भीतर फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जाट समाज यहां पर इकट्ठा हुआ है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र में आरक्षण के लिए जाट समुदाय पूरी तरह से हकदार है और इस समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण मिलना चाहिए। लोकसभा चुनाव से हमारी इस मांग का कोई लेना देना नहीं है, राजनैतिक तौर किसी को भी किसी दल के साथ जाने की मनाही नही है, जिसकी जहां मर्जी आए वह उस पार्टी को अपना वोट करें।

उन्होंने कहा है कि इतिहास में जाट समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज सुधार के कामों में भी जाट समुदाय ने हमेशा अपना हर संभव सहयोग दिया है। देश के प्रधानमंत्री का यहां पर कोई विरोध नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News