केजरीवाल की हफ्ते में 5 बार नहीं होगी वकीलों से मुलाकात- याचिका खारिज
केजरीवाल द्वारा अपने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात करने की अनुमति देने मांग की गई थी।;
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हफ्ते में पांच बार उनके वकीलों से नहीं हो पाएगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस बाबत दाखिल की गई केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें केजरीवाल द्वारा अपने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात करने की अनुमति देने मांग की गई थी।
राउज एवेन्यू कोर्ट के इनकार के बाद अब केजरीवाल ने देश की सर्वोच्चतम अदालत का दरवाजा खटखटाया है। तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को इस बाबत एक ईमेल भेजा है।