मेट्रो स्टेशनों पर मैसेज लिखकर केजरीवाल को दी गई धमकी

धमकी देने वाले मैसेज लिखने का दावा आम आदमी पार्टी की नेता एवं राज्य की मंत्री अतिथि द्वारा किया गया है।

Update: 2024-05-20 12:06 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के तीन मेट्रो ट्रेन स्टेशनों की दीवारों तथा वहां पर लगे नाम वाले साइन बोर्ड्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखे गए हैं। जिससे आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली के सीएम को धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के राजीव चौक, पटेल चौक तथा पटेल नगर स्थित मेट्रो ट्रेन स्टेशनों की दीवारों तथा वहां पर लगे नाम वाले साइन बोर्ड्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले मैसेज लिखने का दावा आम आदमी पार्टी की नेता एवं राज्य की मंत्री अतिथि द्वारा किया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मंत्री आतिशी ने इसके पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, उसी समय से भाजपा और उसके नेता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पीछे पड़े हुए हैं।Full View

राजधानी दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों की दीवारों तथा नाम वाले साइन बोर्ड्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखने के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News