कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल- आप मंत्री ने बीजेपी से कहा भगवान से डरो
मंत्री आतिशी ने आशंका जताई कि अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। उन्होंने भाजपा को भगवान से डरने की भी सलाह दी।;
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आशंका जताई कि अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। उन्होंने भाजपा को भगवान से डरने की भी सलाह दी।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है हालांकि अरविंद केजरीवाल को ईडी के मामले में अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन उसके तुरंत बाद सीबीआई ने उन्हें अपनी कस्टडी में लेकर जेल में ही रखने का इंतजाम कर दिया था।
आज दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल डायबिटिक है। तिहाड़ जेल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट बता रही है कि उनका वजन लगातार गिर रहा है, उनका शुगर लेवल भी कई बार गिर रहा है । इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने पोस्ट में लिखा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हो सकता है । भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए आतिशी ने लिखा मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि भगवान से डरो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य से खिलवाड़ मत करो।