सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने फिर हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।;
नई दिल्ली। शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की अपील को स्वीकार करते हुए पिछले दिनों केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पहले से तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अदालत में पेश किए गए अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने तीन दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था।