रॉन्ग साइड से आ रही कार की टक्कर के कावड़ियों ने काटा बवाल- 4 युवकों..

लेकिन कांवड़ियों के चंगुल में फंसे एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए‌।

Update: 2024-07-26 09:24 GMT

मेरठ। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कावड़ियों ने रॉन्ग साइड से कार की टक्कर से अपनी कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए कार के ऊपर जमकर डंडे बरसाए और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कार में सवार चार लोगों की पिटाई की गई। तीन लोगों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन कांवड़ियों के चंगुल में फंसे एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए‌।

शुक्रवार को मेरठ के परतापुर हाईवे के काशी टोल प्लाजा पर कांवड़ियों के बवाल के चलते अधिकारियों की सांस बुरी तरह से फूल गई। कावड़ियों ने रॉन्ग साइड से चलकर आ रही कार से अपनी कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए कार सवारों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान तीन युवक तो किसी तरह कांवड़ियों के चंगुल से छूट कर भाग गए।

कांवड़ियों का आरोप है कि रोंग साइड से आ रही कार की टक्कर से जब उनकी कांवड़ खंडित हो गई तो कार सवार लोग अपनी गलती मानने की बजाय उनके साथ गलत बात करने लगे। इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

हाईवे पर हुई मारपीट की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे परतापुर के काशी टोल प्लाजा के पास का होना बताया जा रहा है। कावड़ खंडित होने को लेकर कार सवारों के साथ मारपीट करने वाले कांवड़ियों ने कहा है कि हम लोग हरिद्वार से नंगे पैर कांवड़ लेकर आ रहे हैं और हमारे पैरों में छाले तक पड़ गए हैं। लेकिन रांग साइड से आ रहे कर सवारों को जब रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाड़ी रोकने के बजाय टक्कर मार कर उनकी कावड़ खंडित कर दी है।

Tags:    

Similar News