रिश्तेदारों को दिए थे काशीराम आवास- एसडीएम एवं ईओ गिरफ्तार
मायावती सरकार के दौरान चलाई गई काशीराम आवास योजना के अंतर्गत अपने रिश्तेदारों एवं जानने वालों को गड़बड़झाला करते हुए
लखनऊ। तत्कालीन मायावती सरकार के दौरान चलाई गई काशीराम आवास योजना के अंतर्गत अपने रिश्तेदारों एवं जानने वालों को गड़बड़झाला करते हुए मकान दिलाने वाले एसडीएम एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार मकानों की बंदरबांट के मामले में की गई इस कार्रवाई से अब सरकारी मशीनरी में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल चंदौली में तैनात 42 अफसरों और कर्मचारियों ने बंदरबांट करते हुए मायावती सरकार के दौरान चलाई गई कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत अपने रिश्तेदारों एवं जानने वालों को मकान दिलवाए थे। इस मामले में वर्ष 2013 के दौरान हाईकोर्ट में दाखिल की गई सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। सोमवार की देर रात अंबेडकरनगर पहुंची चंदौली पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2011 के दौरान गिरफ्तार किए गए एसडीएम सुनील कुमार चंदौली में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। एसडीएम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। उधर बलिया पुलिस ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए ईओ राजेंद्र प्रसाद वर्ष 2013 में चंदौली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी थे।