कार्तिक पूर्णिमा स्नान- हरिद्वार नहीं जाना आसान- लागू हुआ यातायात प्लान

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर पुण्य कमाने के लिए तीर्थ नगरी आ रहे श्रद्धालुओं का हर की पैड़ी तक पहुंचाना इतना आसान..

Update: 2023-11-26 10:49 GMT

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर पुण्य कमाने के लिए तीर्थ नगरी आ रहे श्रद्धालुओं का हर की पैड़ी तक पहुंचाना इतना आसान नहीं है। श्रद्धालुओं की भीड़ के मददेनजर यातायात पुलिस की ओर से डाइवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को सोच समझकर हरिद्वार जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें रास्ते में भटकना नहीं पड़े।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार में रविवार की शाम 6:00 बजे से लेकर सोमवार की रात 10:00 बजे तक हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दिल्ली मेरठ और मुजफ्फरनगर से तीर्थ नगरी आने वाले ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से हरिद्वार में प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए भी पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने तीर्थ नगरी हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था का पालन करने का आह्वान किया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात अजय गणपति ने बताया है कि दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन और मंगलौर चौक से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां अलकनंदा दीनदयाल, पंतद्वीप चमगादड़ टापू ढाबा से होते हुए यह वाहन गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए शंकराचार्य चौक पहुंचेंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर बैरागी कैंप पार्किंग में इन वाहनों को पार्क कराया जाएगा। पंजाब और हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन भगवानपुर में पार्क किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News