एसडीएम के सामने कानूनगो के मुंशी ने डाला पेट्रोल- लगाई खुद को आग

बाराबंकी की हैदर गढ़ तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हो रहा है,

Update: 2023-01-22 08:02 GMT

बाराबंकी। तहसील परिसर में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कानूनगो के मुंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। इस घटना से संपूर्ण समाधान दिवस में हड़कंप मच गया‌ भगदड़ के हालातों के बीच आसपास मौजूद लोगों ने कंबल आदि डालकर मुंशी में लगी आग को बमुश्किल बुझाया।

दरअसल बाराबंकी की हैदर गढ़ तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मुख्य विकास अधिकारी एवं एसडीएम तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें निदान के लिए संबंधित अफसरों को सौंप रहे हैं।

इसी दौरान थाना लोनी कटरा के फिरोजाबाद गांव निवासी सुजीत जो चौकी क्षेत्र के कानूनगो के साथ मुंशी का काम करता है, वह मौके पर पहुंचता है और सीडीओ एकता सिंह की मौजूदगी में आयोजित किए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल उड़े लेता है। जब तक मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते हैं उससे पहले ही वह खुद को आग के हवाले कर देता है। आग लगाने के बाद वह सभागार में पहुंच जाता है। इससे मौके पर भगदड़ मच जाती है। मौके पर मौजूद लोग कंबल आदि डालकर मुंशी के बदन में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान एक कर्मचारी झुलस जाता है। तुरंत आग से झुलसे मुंशी को सीएससी भेजा जाता है, जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सक उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर देते हैं। बताया जा रही कि मुंशी की पत्नी इंदू सिंह ने आरोप लगाया है कि उसका पति तहसीलदार के उत्पीड़न से बुरी तरह परेशान था।

Tags:    

Similar News