कलियुगी मां ने अपने 8 साल के बेटे को नहर में फेंका- ढूंढ रही पुलिस

होशियारपुर जिले में उच्ची बस्सी के निकट कल एक कलियुगी मां ने अपने आठ साल के बेटे को कथितरूप से नहर में फेंक दिया;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-12-28 08:37 GMT
कलियुगी मां ने अपने 8 साल के बेटे को नहर में फेंका- ढूंढ रही पुलिस
  • whatsapp icon

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले में उच्ची बस्सी के निकट कल एक कलियुगी मां ने अपने आठ साल के बेटे को कथितरूप से नहर में फेंक दिया जिससे वह पानी की तेज धारा में बह गया।

दसूआ पुलिस ने वधायियां गांव से बच्चे की मां रीना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक (एसएचओ) बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि रीना कुमारी की शादी रवि कुमार से 2012 में हुई। उसके आठ साल का एक बेटा अभी और एक दस साल की बेटी है। उसका रोजी रोटी के लिये मालदीव गया है। वह फोन पर पैसे के लिये पति से अकसर झगड़ा करती और पैसे न भेजने पर बच्चों को नहर में फेंकने की धमकी देती। रीना ने 25 दिसंबर की रात को पति से फोन पर पैसे के लिये झगड़ा किया।

कल ही रीना के बहनोई को पता चला कि वह अपने बेटे को उच्ची बस्सी नहर पर ले गयी है। उसी समय उसका बहनोई राजकुमार अपने पिता के साथ दोनों की तलाश में निकल गया। नहर पुल के पास पहुंचने पर उन्हें राहगीरों ने बताया कि एक महिला तथा एक बच्चा लांमियां गांव के पास नहर के किनारे बैठे थे। वे जैसे ही नहर पर पहुंचे तो रीना ने कथित रूप से अपने बेटे को नहर में फेंक दिया और वहां से भाग गयी। बाद में महिला को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस शव की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News