जहरीला चारा बन गया काल- गौशाला में तड़प तड़प कर 6 गोवंश की मौत
गौशाला संचालक की ओर से दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की गई है।
मेरठ। प्राचीन बूढी गंगा किनारे स्थित गौशाला के भीतर जहरीला चारा खाने से तकरीबन आधा दर्जन गोवंश ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है। नाजुक हालत के चलते कई गोवंश की चिकित्सा के लिए पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। गौशाला संचालक की ओर से दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की गई है।
जनपद मेरठ के हस्तिनापुर कस्बे में प्राचीन बूढी गंगा के किनारे स्थापित की गई पांडव विघ्नहर गौशाला में जहर मिला चार खाने से तकरीबन आधा दर्जन गोवंश ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है। काल बने चारे की वजह से गोवंश की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम गौशाला में पाली जा रही गोवंश के चारे में किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया था। जहरीला चारा खाने से 6 गाय की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। गौशाला के संचालक मित्र सेन प्रजापति की ओर से थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराए जाने के बाद पशु विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय के चारे के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।