ज्योति मौर्य का निधन? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल- जानिए सच्चाई

ज्योति मौर्य को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर्स दावा है कि ज्योति मौर्य का निधन हो गया है?

Update: 2023-07-25 10:58 GMT

नई दिल्ली। फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्मो पर उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है। इसी बीच ज्योति मौर्य को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया एवं वेबसाइट तथा फेसबुक पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। जिसमें यूजर्स द्वारा दावा किया गया है कि ज्योति मौर्य का निधन हो गया है?

दरअसल पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य एवं उनके पति आलोक मौर्य के बीच अलगाव को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है। इसमें एक तरफ डेड बॉडी की फोटो है, जबकि दूसरी तरफ ज्योति मौर्य की तस्वीर लगी हुई है जिसे एडिट करके माला पहनाई गई है। पोस्ट में लिखा गया है कि आलोक मौर्य को फंसाने के लिए ज्योति मौर्य मर गई है और अभी-अभी ज्योति मौर्य का निधन हुआ है। वायरल हो रही पोस्ट के जरिए यूजर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य को फंसाने की कोशिश की है।

अब यह पोस्ट कई अन्य लोगों द्वारा भी इधर से उधर शेयर की जा रही है। जबकि सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा किए जा रहे यह सब दावे पूरी तरह से झूठे हैं क्योंकि एसडीएम ज्योति मौर्या का निधन नहीं हुआ है और कुछ लोग सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य एवं आलोक मौर्य को लेकर कई झूठी एवं फेक न्यूज़ चला रहे हैं। ऐसे लोग तरह-तरह के थंबनेल बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं ताकि लोग उनकी वीडियो या फिर पोस्ट को पढ़ने व देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें जिससे उन्हें लाईक और कमेंट हासिल हो सके।


इसी तरह ज्योति मौर्य के निधन को लेकर चलाई जा रही खबर पूरी तरह से फेक है। हालांकि पिछले दिनों ज्योति मौर्य ने उनके संबंध में फेक न्यूज़ चलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी करेंगे। लेकिन फेक न्यूज़ का मामला अभी तक पूरी तरह में से थमा नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News