जेएमएम ने जमीन घोटाले को लेकर भाजपा पर किया हमला

जेएमएम, ने पिछली सरकार में बुंडू में 1450 एकड़ भूमि घोटाले के दस्तावेज किये जारी

Update: 2020-07-07 05:30 GMT

रांची झारखंड में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. पहले बीजेपी की तरफ से सांसद निशिकांत दुबे ने अमित अग्रवाल का मामला उछाला तो जेएमएम, ने पिछली सरकार में बुंडू में 1450 एकड़ भूमि घोटाले का दस्तावेज जारी कर दिया।

जेएमएम ने बुंडू में गैरमजरूआ,आदिवासी रैयत और वन भूमि की जमीन को लैंड बैंक बनाकर, बीजेपी से जुड़े पूंजीपति घराने को देने का आरोप मढ़ा है। जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि, पिछली सरकार में हुई दो रजिस्ट्री के डीड, जिसका नम्बर 1881 और 1882 है को सार्वजनिक किया है। पहले डीड में शाकम्बरी बिल्डर्स के मालिक चंद्रेश बजाज को बेचने का हवाला दिया है. चंद्रेश बजाज को बीजेपी के पवन बजाज का पुत्र बताया है. साथ ही, कहा है कि पवन बजाज बीजेपी के आजीवन निधि के सदस्य हैं। तो दूसरी डीड कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम है, जिसके मालिक राहुल कुमार है।

राहुल को उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। 1450 एकड़ भूमि में 228 एकड़ जमीन वन भूमि की, जबकि 513 एकड़ गैर मजरुआ बताया गया है। जेएमएम महासचिव ने कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार में सभी जमीन घोटाले की जांच होगी। वहीं, हेमन्त सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल ने कहा कि, साक्ष्य और साक्षात जब दोनों चीजें सरकार के सामने आएगी तो, मुख्यमंत्री का यह विभाग है. राज्य हित में उनसे आग्रह करेगें कि वह निर्णय लें. इस तरह के मामले में शीघ्र जनता के सामने सच दिखाने का काम सरकार करेगी।

इधर, जेएमएम के द्वारा पिछली सरकार पर लगाए गए आरोपी पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, बीजेपी के कार्यकर्ता इस प्रकार की गतिविधि में शामिल नहीं होते हैं. जहां तक बुंडू की जमीन का सवाल है तो, सरकार जांच कराए. कौन रोक रहा है. दूध का दूध और पानी का पानी करें. सरकार सत्ता शासन उनके पास है. बेहतर होगा जांच करवा कर चीजों को जनता के सामने लाए।

Tags:    

Similar News