जयाप्रदा ने छोड़े तीर- एक जमाना था अल्लाह के बाद धरती पर थे आजम
दूसरों का सम्मान नहीं करने वाले व्यक्ति का पतन सुनिश्चित है और ऐसे लोगों का घमंड चकनाचूर हो जाता है।
मेरठ। पूर्व सांसद एवं विख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा ने पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के खिलाफ विषैले शब्द बाण छोड़ते हुए कहा है कि एक जमाना था जब अल्लाह के बाद इस धरती पर केवल आजम खान ही थे। उनकी यह सोच पूरी तरह से गलत थी, क्योंकि आप कभी भी भगवान नहीं हो सकते हैं। दूसरों का सम्मान नहीं करने वाले व्यक्ति का पतन सुनिश्चित है और ऐसे लोगों का घमंड चकनाचूर हो जाता है। यही हाल आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान का हुआ है।
महानगर में आयोजित द अध्ययन स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची विख्यात अभिनेत्री पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा है कि मोहम्मद आजम खान के कर्मों की सजा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मिल रही है। आजम खान का राजनीति में चैप्टर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। आजम खान का पतन दूसरे लोगों के लिए इस बात की सीख है कि उन्हें सामने वाले के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि राजनीति के क्षेत्र में भी लोगों के साथ नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि कोई भी पार्टी कानून से बढ़कर नहीं होती है।
उन्होंने कहा है कि एक जमाना था जब अल्लाह के बाद आजम खान की गिनती धरती पर होती थी। पूर्व मंत्री की यह सोच पूरी तरह से गलत थी। मोहम्मद आजम खान ने जो कुछ भी किया है उसके लिए उन्हें ईश्वर की मार सहन करनी पड़ रही है। आजम खान ने खुद को ही नहीं बल्कि अपने बेटे को भी गलत रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर दिया है और अपनी जेनरेशन को बर्बाद कर दिया है।