दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर लगा जाम- 7 किलोमीटर दायरे में फंसी गाड़ियां

नेशनल हाईवे पर लगे जाम की वजह से कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए हैं।

Update: 2023-05-28 11:25 GMT

हरिद्वार। चार धाम यात्रा एवं वीक एंड के चलते दिल्ली हरिद्वार हाईवे जाम के जाम में फंस गया है। तकरीबन 7 किलोमीटर लंबे जाम में फंसी गाड़ियों में बैठे लोग एसी चलने के बावजूद पसीना पसीना हो रहे हैं। गाड़ी में मौजूद खाने पीने की चीजें खत्म होने के बाद अब लोग भूख से भी व्याकुल होने लगे हैं। रविवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार जाम के झाम से कर्राह उठी है। चार धाम यात्रा एवं वीक एंड के मौके पर तीर्थ नगरी उत्तराखंड की तरफ बढ़ने वाले वाहनों के काफिले को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई पुलिस और प्रशासन की योजना आज पूरी तरह से धड़ाम हो गई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के लोगों के ट्रैफिक जाम में फंस जाने से उनकी परेशानियां दोगुनी हो गई है। नेशनल हाईवे पर लगे जाम की वजह से कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए हैं।Full View

वीकेंड पर उमडे गाड़ियों के काफिले के चलते दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर तकरीबन 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जाम के झाम में फंसी गाड़ियों में बैठे लोग एसी चलने के बावजूद पसीना पसीना हो रहे हैं। मुख्य बात यह है कि गाड़ियों में मौजूद खाने पीने की चीजें समाप्त होने के बाद अब जाम में फंसे लोग भूख से भी हलकान होने लगे हैं दिल्ली हरिद्वार एवं हरिद्वार देहरादून हाईवे पर जाम के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट कर व्यवस्था को काबू में लेने की कोशिश की जा रही है। हाईवे पर जाम लगने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ अन्य राहगीरों को भी कदम कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम की यह स्थिति हरिद्वार से बाहर आने वाले हाईवे पर ही बनी है जबकि हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए हाईवे पूरी तरह से खाली दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News