जगद्गुरु शंकराचार्य ने सांसद चंद्रशेखर को बताया पुण्यात्मा
महाकुंभ- 2025 में अपनी आस्था के कारण आए हैं और यहां आकर बहुत खुश हैं।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 को लेकर सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की ओर से दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पूछा है कि क्या वह कभी महाकुंभ में आए हैं? यदि वह पूर्ण निष्पाप है तो ऐसी पुण्य आत्मा का तो दर्शन करना चाहिए।
शनिवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने महाकुंभ- 2025 को लेकर सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूछा है कि क्या कभी चंद्रशेखर महाकुंभ में आए हैं? यदि वह पूर्ण निष्पाप है तो ऐसी पुण्य आत्मा का तो दर्शन करना चाहिए। शंकराचार्य महाराज ने सांसद चंद्रशेखर से अनुरोध किया है कि वह उन्हें अपने दर्शन दे।
जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा है कि हम महाकुंभ- 2025 में अपनी आस्था के कारण आए हैं और यहां आकर बहुत खुश हैं। यह कोई समस्या नहीं होनी चाहिए किसी के लिए भी।
उल्लेखनीय है कि सांसद चंद्रशेखर रावण ने अपने बयान में कहा था कि महाकुंभ में केवल वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं।