बस केवल लाइन में लगने की है बात- यहां पर मिल रही 25 रुपए किलो प्याज

पब्लिक के आंसू निकाल रही प्याज ने सरकार के पैरों तले की जमीन निकालकर रख दी है।;

Update: 2023-11-04 06:14 GMT

लखनऊ। पब्लिक के आंसू निकाल रही प्याज ने सरकार के पैरों तले की जमीन निकालकर रख दी है। सबसे पहले राजधानी लखनऊ के लोगों की चिंता करते हुए सरकार ने उनके लिए सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में प्याज के दाम लगातार ऊंचाई की तरफ जा रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के लोगों के प्याज के दामों की वजह से निकल रहे आंसू सरकार को दिखाई दे गए हैं। जिसके चलते राजधानी के लोगों को प्याज के दामों की महंगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सस्ती दरों पर प्याज बेचे जाने की व्यवस्था की गई है।

शनिवार को प्याज बेचने के केंद्रों में बढ़ोतरी करते हुए आज 20 स्थानों पर सस्ते दामों पर सरकार द्वारा प्याज बेची जा रही है। अगर आपको भी यहां से प्याज खरीदनी है तो लाइन में लगने के लिए तैयार होकर अपने घर से जाएं। क्योंकि भीड़ पहले से ही निर्धारित स्थान पर थैला आदि लेकर जा रही है।

राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ की ओर से आज शनिवार को राजधानी के 20 स्थानों पर प्याज से लदी मोबाइल में पहुंचाई गई है। जहां एक कर्मचारी पब्लिक के थैलों में प्याज भर रहा है ,जबकि दूसरा उसके दाम वसूल कर तोलते हुए ग्राहकों को दे रहा है।

Full View

इन सभी स्थानों पर 25 रुपए प्रति किलो की दर से सरकार द्वारा प्याज बेची जा रही है। जहां तक प्याजों के दामों की महंगाई की बात है तो तकरीबन पूरे उत्तर प्रदेश में प्याज के दाम 70 से 100 रुपए प्रति किलो के दर से वसूल किये जा रहे हैं।

सरकार की ओर से प्याज के दामों को नियंत्रित करने को लेकर अभी तक जमाखोरों एवं मुनाफाखोरों के खिलाफ छापामार कार्यवाही की कवायद कहीं भी होती दिखाई नहीं दी है, जिसके चलते प्याज के दाम लगातार पब्लिक के आंसू निकाल रहे हैं।

Tags:    

Similar News