IT का बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा- टैक्स हेराफेरी मामले में कार्यवाही
हालांकि अभी तक आयकर विभाग की टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
लखनऊ। आयकर विभाग की ओर से ठेकों में लेनदेन के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स हेरा फेरी के मामले को लेकर बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है। बिल्डर के यहां आईटी का छापा पडने से अब अन्य ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में बिल्डर रमेश गंगवार के आवास के अलावा कई अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकारी ठेकों में लेनदेन के दौरान बड़े पैमाने पर की गई टैक्स की हेरा फेरी के मामले का इनपुट मिलने के बाद आयकर विभाग द्वारा बिल्डर के ठिकानों पर यह छापामार कार्यवाही की जा रही है।
बिल्डर के लखनऊ और बरेली समेत कई अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही के तहत दस्तावेज खंगालने का काम चल रहा है। हालांकि अभी तक आयकर विभाग की टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
परंतु पता चल रहा है कि काशीपुर में भी जांच टीम को बिल्डर का मकान बंद मिला है। रमेश गंगवार के उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कई आईएएस अधिकारियों से कनेक्शन है। जिसके चलते बिल्डर पर अफसरों के जरिए बड़े ठेके हासिल करने के आरोप लगते रहे हैं।